पधर (मंडी)। क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओें की कमी को लेकर क्षेत्रीय युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवा कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार द्रंग क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।
युवा कांग्रेस ने वीरवार को उपमंडल मुख्यालय पधर में बैठक का आयोजन करने उपरांत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एसडीएम पधर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। युवा कांग्रेस द्रंग के महासचिव प्रेम सिंह यादव ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से किए गए सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए हैं। द्रंग को योजनाओं के तहत मिलने वाली ग्रांटों में कटौती की है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं पूरी तरह चरमराई हुई है। स्वास्थ्य संस्थानों में डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ का अभाव है। एफआरयू सामुदायिक अस्पताल पधर सफेद हाथी बना है। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। सड़कों की दयनीय हालत को लेकर भी युकां कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा।
इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र युकां महासचिव सुरेश कुमार ठाकुर, चन्द्रमणी, गोपाल, घनश्याम, रोशन लाल, कृष्ण कुमार, मस्त राम, खेम सिंह, हल्कू राम और विनोद कुमार भी मौजूद थे।