पंडोह (मंडी)। ब्यास सतलुज लिंक परियोजना पंडोह में कार्यरत दिहाड़ीदार मजदूरों की मांगों एवं क्रमिक अनशन से बीबीएमी प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इसके चलते मजदूर अब आंदोलन और तेज कर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश सरकार एवं केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, वीरभद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री ऊर्जा एवं सिविल प्रशासन से मामले पर हस्ताक्षेप करने की मांग की है।
आगामी 29 मई से मजदूर आमरण अनशन पर बैठेंगे। मजदूरों को क्रमिक अनशन 62 वें दिन प्रवेश कर गया। वीरवार को क्रमिक अनशन पर मजदूर कली राम एवं अमरू बैठे। पंडोह शाखा एटक के प्रधान चुनी लाल एवं राम सिंह ने बताया कि दिहाड़ीदारों के अनशन को 61 दिन बीत चुके हैं। बीबीएमबी के अध्यक्ष आनंद बिहारी अग्रवाल ने श्रमिकों की ओर ध्यान नहीं दिया। दिहाड़ीदाराें को नौकरी से निकालना कहां का न्याय है। मगर 61 दिनों से अनशन पर बैठक इन मजदूरों की आवाज भी प्रबंधन को सुनाई नहीं दे रही है। बोर्ड के अध्यक्ष ने चुपी साध रखी है। श्रमिक नेता केवल कृष्ण, राम लाल एवं टिक्कम राम ने कहा कि एक तो सरकार बेरोजगारी को खत्म करने की बातें करती है तो दूसरी ओर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने 500 के लगभग श्रमिकों को कार्य से हटाने का आदेश जारी कर दिया जोकि मजदूरों से सरासर अन्याय है।
वहीं केंद्रीय जोन एटक के महासचिव मोहन लाल वर्मा ने कहा कि 28 मई तक श्रमिकों की मांगे पूरी नहीं की गई तो 29 मई से आमरण अनशन शुरू होगा।