पधर (मंडी)। बीती रात पधर पुलिस ने चार व्यापारियों के पालीथिन कैरी बैग रखने पर चालान काट दिए। मगर पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार का पूरा व्यापार मंडल भड़क गया। गुरुवार को व्यापारियों ने पधर पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एसडीएम पधर को ज्ञापन सौंप चालान रद करने की मांग की।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश महंत ने बताया कि व्यापारी पालीथिन कैरी बैग का प्रयोग नहीं बल्कि कपड़े के बैग का इस्तेमाल सामान बेचने में करते रहे हैं। रेडीमेट कपड़ों और अन्य सामान के कैरी बैग व्यापारियों ने खोल कर रखे थे, जिन्हें पंचायत के पास जमा करवाया जाता है। पुलिस ने उन्हें कैरी बैग समझ चार व्यापारियों के चालान काट डाले। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की है कि इस प्रकार की कार्रवाई को खारिज किया जाए। प्रकाश महंत ने बताया कि व्यापार मंडल बाजार में सफाई व्यवस्था को अपने स्तर पर देख रहा है। बाजार में सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
उधर, एसडीएम पधर विनय मोदी ने कहा कि व्यापार मंडल के सदस्यों को पोलीथिन रखने के जुर्म में काटे गए चालान का भुगतान करना होगा। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी हिदायत दी है कि कानूनी तथ्यों के ध्यान में रख कर ही चालान काटे। उधर, थाना प्रभारी संजीव सूद ने कहा कि पोलीथिन एक्ट के तहत ही व्यापारियों के चालान काटे गए हैं। अधिकांश व्यापारियों को पोलीथिन एक्ट के प्रावधानाें का ही पता नहीं। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। काटे गए चालान का भुगतान व्यापारियों ने मौका पर कर दिया है।