चौंतड़ा (मंडी)। केंद्र की गठबंधन सरकार द्वारा पेट्रोल कीमतों में की गई भारी वृद्धि को लेकर भाजपा ने केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए तुरंत प्रभाव से पेट्रोल कीमतों को वापस लेने की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक चौहान, पूर्व मंडलाध्यक्ष धर्म सिंह राठौर, शक्ति केंद्र अध्यक्ष प्रताप चौधरी, सतपाल शर्मा, रवि बरवाल सहित अन्य नेताओं ने पेट्रोल की बढ़ोतरी को जनता की जेब पर डाका बताया है। पेट्रोल कीमतों को बढ़ाने से महंगाई को न्योता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से केंद्र में सरकार नहीं चल रही है तो उसको इस्तीफा दे देना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पेट्रोल और अनाज की कीमतों में काई बढ़ोतरी नहीं हुई। कांग्रेस के तीन सालों के कार्यकाल में लगभग दस बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे जनता महंगाई के बोझ के तले दब रही है। इन नेताओं ने सरकार से पेट्रोल की कीमतों को वापिस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि पेट्रोल कीमतें वापस नहीं ली गई तो जनता संघर्ष पर उतर आएगी।