सुंदरनगर (मंडी)। प्रदेश की धूमल सरकार के साढे़ चार साल के शासनकाल में हुए घोटालों, सड़कों की खस्ताहाल, परिवारवाद को बढ़ावा देने और शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदेश की धूमल सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। वीरवार को युवा कांग्रेस सुंदरनगर के अध्यक्ष अजय कुमार मोदगिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ यहां के बस अड्डा के निकट जोरदार नारेबाजी की। भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के विरोध में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पुतला फूंका।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उपमंडलाधिकारी (ना.) विवेक चंदेल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर प्रदेश की धूमल सरकार को तुरंत बरखास्त करने की मांग की। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने प्रदेश की धूमल सरकार पर धारा 118 का उल्लंघन करने, शिक्षा का निजीकरण, दाल घोटाले, दवा घोटाला, हिमाचल में लगे उद्योगों में 70 प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार न दिलाने, अपने पुत्र को फायदा पहुंचाने के लिए एचपीसीए को करों में छूट देने का विरोध जताया। युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाएं और पेयजल संकट से निपटने में भी विफल रहने का आरोप लगाया है।
युकां नेता अजय मोदगिल ने प्रदेश की धूमल सरकार पर हिमाचल के हितों को जेपी कंपनी के हाथों बेचने का भी आरोप लगाया है। इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष नरेश सेन, पूर्व अध्यक्ष डा. एसपीएस सिंह केसरी और हरेंद्र सेन, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन डा. विजय कपिल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सूद, हिमाचल किसान खेत मजदूर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गगन कुमार, कलौहड़ पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, कांग्रेस सेवादल के पूर्व संगठन नीरज भट्ट, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुण भारद्वाज, पितांबर शर्मा, मुकेश शर्मा, सचिन मोदगिल, एनएसयूआई नेता शैली ठाकुर, लोकेश शर्मा और मस्तराम गौतम सहित कई नेता उपस्थित थे।