पांगणा (मंडी)। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दल ने करसोग बाजार में छापामारी करते हुए 42 घरेलू गैस सिलेंडर कब्जे में लिए हैं। इसी दौरान विभाग के दल ने 10 लीटर मिट्टी का तेल भी पकड़ा। विभाग ने सिलेंडर और मिट्टी का तेल कब्जे में लेकर व्यापारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफसी मंडी एसएस पठानिया ने बताया कि विभाग को पिछले लंबे समय से करसोग में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को सूचना मिल रही थी। इसके आधार पर विभाग ने उक्त कार्रवाई की है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएफसी के अगुवाई में एक दल ने करसोग बाजार में होटल और ढाबा मालिकों और अन्य दुकानदारों के यहां छापामारी की। जहां एक के बाद एक 42 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े गए। एक दुकान में अवैध रूप से रखा गया 10 लीटर मिट्टी का तेल विभाग के हाथ लगा है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडर और मिट्टी के तेल को कब्जे में लेकर व्यापारियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर, इस बारे में डीएफसी मंडी एसएस पठानिया ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों की काला बाजारी की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने साफ किया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। होटल और ढाबों में घरेलू सिलेंडर के प्रयोग करने वालों को किया भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।