उरला (मंडी)। पधर से लगभग दो किलोमीटर दूर कोठी गांव के पास गुरूवार दोपहर को एक गोशाला जलकर राख हो गई। गोशाला में बंधी गाय तथा एक भैंस भी आग की भेंट चढ़ गई। आगजनी की यह घटना लगभग डेढ़ बजे के करीब हुई।
बस्ती से थोड़ी दूर होने के कारण लगभग तीन बजे जब बाड़ी गांव की दासी देवी ने गोशाला से धुआं तथा आग की लपटें देखी तो उसने आसपास तथा गोशाला की मालकिन विद्या देवी को सूचना दी। ग्रामीणों के इकट्ठा होने से पहले गोशाला राख हो चुकी थी। गोशाला में घास तथा गेहूं का भूसा भी रखा हुआ था। सब जलकर राख हो गया। महिला ने बताया कि उसके पति का पहले ही देहावसान हो चुका है। उसके परिवार में दो बेटियां तथा एक बेटा हैं। इन्ही मवेशियों के सहारे ही परिवार का पालन पोषण होता था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से ग्रामीण राजस्व अधिकारी लेख राज शर्मा ने घटना स्थल पर जा कर नुकसान का आंकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को दे दी है। इस घटना में लगभग 90 हजार के नुकसान का अंदेशा है। तहसीलदार डीसी ठाकुर ने प्रभावित को फौरी राहत के तौर पर शुक्रवार सुबह यथा संभव सहायता राशि देने की बात कही है। जिप सदस्य कैप्टन हेम सिंह ठाकुर, दलीप सिंह ने प्रशासन से यथा शीघ्र राहत राशि देने की मांग की है।