बालीचौकी (मंडी)। सराज घाटी के ऐतिहासिक बालीचौकी मेले का उद्घाटन देव चुंजवाला एवं देव मार्कंडेय ऋषि ने किया। इस दौरान देवताओं के साथ हार-कारदारों और वाद्य यंत्रों की धुन से मेला स्थल गुंजायमान हो उठा। मेले के शुभारंभ पर सराजी गीत और नाटी का आयोजन देखने को मिला।
मेला कमेटी अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बालीचौकी प्रधान तेजराम ने देवता और देवलुओं का स्वागत किया। अपने संबोधन में कहा कि यह मेला सराजघाटी की पहचान है। इसे कायम और बरकरार रखना क्षेत्रवासियों का फर्ज है। इस बार रात्रि सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कार्यक्रमों की धूम रहेगी। मेले में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 26 मई को मेले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 27 मई को समापन समारोह पर पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे।