पधर (मंडी)। लखदातापीर को समर्पित कुफरी छिंज मेला की माली पर इस बार दिल्ली के पहलवान संदीप ने कब्जा जमाया। इलाका दूंधा के मशहूर इस छिंज मेला में लगभग 80 स्थानीय और बाहरी राज्यों के पहलवानों में कु शती के दंगल में उतरकर अपना दमखम दिखाया। फाइनल मुकाबला दिल्ली के ही दो पहलवानों संदीप और अनुज के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में संदीप कुमार ने माली पर कब्जा जमाया।
मेला कमेटी की ओर से छिंज मेला के मुख्यातिथि भादर सिंह भारद्वाज ने विजेता को 1500 रुपए के नकद इनाम और माली से सम्मानित किया। उपविजेता को 1300 रुपये का इनाम दिया गया। मेला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जेपी क्लब पदवाहन ने पधर टीम को चार विकेट से हराकर जीती। जेपी कलब को 3600 और पधर टीम को 2500 रुपए का नकद इनाम दिया गया। वालीबाल में 19 टीमों हिस्सा लिया। फाइनल महान देव नशधरा ने जेपी क्लब पदवाहन को 3-1 से पराजित किया। विजेता टीम को 3100 और उपविजेता टीम को 2500 रुपये का नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान सौंफी देवी, उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक पीसी कौल, पूर्व जिप सदस्य रेवत सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल कुन्नू के प्रधान रमेश सोनी, धर्मवीर राणा, लखन, सतीष भाटिया आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।