गोहर (मंडी)। उपमंडल के बाढू स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की टैंक में डूब जाने से मौत हो गई है। टैंक में नहाने गए छात्र ने जैसे ही टैंक में छलांग लगाई, उसकेबाद वह ऊपर नहीं आया। इससे उसके दोस्ताें को उसके डूबने का संदेह हुआ तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इधर, इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं लड़के के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाढू स्थित एक निजी पालीटेक्निक कालेज का छात्र ग्राम पंचायत बाढ़ू के तहत आने वाले संजाला गांव स्थित टैंक में बुधवार को पवन कुमार पुत्र सैन राम निवासी भगौत तहसील रामपुर नहाने गया था। उसके साथ उसके दोस्त दीपक, आदर्श और बुद्धि राम भी साथ थे। पवन कुमार ने जैसे ही टैंक में छलांग लगाई, वह ऊपर लौट कर नहीं आया। थोड़ी देर बाद उसके दोस्तों को उसके ऊपर न आने पर डूबने का संदेह हुआ। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को इस बारे में सूचित किया। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पंचायत उप प्रधान भीम सिंह ठाकुर को इस बारे में सूचित किया। भीम सिंह ठाकुर अन्य ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां छात्र का शव पानी के अंदर डूबा हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से संपर्क करने के बाद शव को टैंक में से बाहर निकाल कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर मृतक छात्र के तीनों साथियों के बयान भी कलमबंद कर लिए हैं। इधर, डीएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।