उरला (मंडी)। अमर उजाला के सौजन्य से शुक्रवार को वन विश्राम गृह उरला में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपमंडल के तमाम विभागों के आला अधिकारियों सहित एसडीएम पधर विनय मोदी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान लोगाें की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा तथा लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्र की तमाम जनता से अनुरोध है कि अमर उजाला द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।