मंडी। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने गृह क्षेत्र धर्मपुर के गद्धीधार इलाके में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी धूमल सरकार की जनप्रिय नीतियों से खासा उत्साहित है। सत्ता में न लौटता देख देख कांग्रेस के नेता आपा खो चुके हैं। और अनापशनाप बयानबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिशों में लगे हैं।
नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येेक गांव को सड़क से जोड़ने का जो प्रयास प्रो. धूमल के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है, उसकी प्रदेश के हर कोने में सराहना हुई है। अटल स्कूल वर्दी योजना में प्रदेश के 10 लाख बच्चों को मुफ्त वर्दी देना एवं सिलाई के लिए अलग से व्यवस्था करके धूमल सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वासी का दिल जीता है। महिलाओं की पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर मजदूरों की दिहाड़ी 70 रुपए से 120 करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन 200 से 400 रुपए करके, पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान बागवान योजना, दूध गंगा योजना, भेड़ पालक योजना, शुरू करके युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार का मौका देकर, अटल स्वास्थ्य योजना में 108 एंबुलेंस सेवा शुरू करके धूमल सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है।
इस अवसर पर धर्मपुर भाजयुमो प्रभारी कमलेश वर्मा, जिला भाजयुमो सचिव सुरेंद्र पठानिया, पूर्व उपप्रधान हेमराज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. अजय, गद्धिधार युवा मोर्चा प्रभारी सुरजीत ठाकुर, अजय ठाकुर, विजय वर्मा सहित कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।