मंडी। सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्रयोगी के दर्जनों गांव 10 सालों से कम वोल्टेज समस्या से परेशान हैं। अभी तक विभाग एवं प्रदेश सरकार ने इनकी सुध नहीं ली। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग दो बार विद्युत कार्यालय का घेराव भी कर चुके हैं। मगर आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।
ग्रामीण ठैंसर नामक स्थान पर एक और ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं। अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इससे लोग 10 सालों से काला जीवन जीने को मजबूर है। यहां के गांव भमार, ठैंसर,भलाती,टील, घरटेहड़, जनेहड़ आदि गांवों के हजारों वासिदों ने अलग ट्रांसफार्मर की मांग की है। वर्ष 2011 में लोगों ने रोष रैली निकाल कर विभाग और सरकार को ज्ञापन भेजा था। वर्ष 2012 में दोबारा पंचायत कमेटी ब्रयोगी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल को ज्ञापन सौेंपा था। अभी तक इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किसानसभा अध्यक्ष छतरी के बिहारी लाल ने कहा कि यदि अब भी प्रशासन नहीं जागा तो तीसरी बार जनता को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने विभाग एवं प्रदेश सरकार को आगामी 26 मई तक कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा ग्रामीण इसके बाद क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे। वहीं उक्त गांव के निवासियों टेक चंद, चंद सिंह, जय प्रकाश,प्रकाश चंद, अमी चंद, अमर सिंह, कश्मीर सिंह, पदम सिंह, लाभ सिंह, कुशाल चंद, सुरेश कुमार, नेपाल सिंह, हेम राज, पूर्ण चंद, बदौए वार्ड सदस्य जयवंति, गीतानंद, सुरेश कुमार, जगदीश कुमार, गोपाल कृष्ण आदि ने कहा कि 10 सालों से कम वोल्टेज से उन्हें भारी परेशानी होती है। बच्चों को परीक्षाओं और शादी -विवाह के दौरान में परेशानी होती है।