रिवालसर (मंडी)। बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के सरकीधार वार्ड में युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। युवती महज 20 वर्ष की थी। जो जमा दो करने के बाद घर में ही रहती थी। जहर खाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्रा कुमारी (20) पुत्री जीत राम निवासी सरकीधार ने अचानक जहरीली पदार्थ निगल लिया। परिवार के सदस्यों को जब तक इस बात का पता चलता तब तक युवती की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। गंभीर हालत को देखते हुए परिवारजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले गए। जहां अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका युवती जमा दो पास करने के बाद घर में ही रहती थी। उसके पिता की नैणा माता मंदिर केसमीप चाय की दुकान है।
सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी रिवालसर ओम प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस उप अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवती ने आत्महत्या क्यों की? इसकी गंभीरता से छानबीन की जाएगी।