सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल की ग्राम पंचायत डैहर में मंगलवार दोपहर बाद युवती ने सतलुज में कूद कर जान दे दी। घटना के चलते वहां पास में ही चल रहे शीतला माता मंदिर मेले के दौरान चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद कर दिया गया।
इस घटना के उपरांत वहां पर मौजूद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय ने मौके पर पहुंच कर युवती के शव को तलाशने के लिए प्रशासनिक और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे एक युवती डैहर पुल से सतलुज नदी में कूद गई। युवती को कूदते देख पुल के दूसरी ओर खड़े लोग उसे बचाने के लिए भागे। इससे पहले कि वे उसे बचाने का प्रयास करते युवती उफनते दरिया में डूब गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां पास में शीतला माता मंदिर मेले के शुभारंभ पर पधारे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय कार्यक्रम छोड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती के शव की तलाश के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएसपी अजय कुमार ने बताया सतलुज दरिया में कूदने वाली युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती की उम्र करीब 16 साल के बीच थी। पुलिस ने मामले की जांच भी आरंभ कर दी है।