मंडी। मां शीतला मंदिर कमेटी समखेतर की ओर से सोमवार को मां शीतला जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसमें मां भुवनेश्वरी जारगरण मंडल बटेहड़ा दुगरांई के कलाकारों ने रात भर महामाई का जागरण किया।
मंदिर के पुजारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि पिछले कई दशकों से मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर रात भर जागरण का आनंद लिया तथा भंडारा भी ग्रहण किया। जागरण मंडली के मुख्य गायक देवेंद्र शास्त्री, राजेंद्र शर्मा, हेमराज, कमल राज, हेमराज राणा सहित अन्य कलाकारों ने अपने भजनों और भेंटों से सभी को नाचने पर मजबूर किया। देवेंद्र शास्त्री ने गुरुवंदना और गणेश वंदना से जागरण का आगाज करते हुए गुफा च डेरा लगाया भवानी मैया वैष्णों रानी, जोत जले दिन रात तथा कृष्ण भजन प्रस्तुत किए।
राजेंद्र शर्मा ने सत रंगी शेरा तेरी मेहरबानी जागे बिच लाया मेरी महारानी भेंट प्रस्तुत कर झांकी के माध्यम से मां के साक्षात रूप में दर्शन करवाए। उन्होंने जै कारा शेरा वाली जोता वाली दा बोल सच्चे दरबार की जय सति अन्य भेंटें सुनाई। हेमराज और हरी ने पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी भेेंटें प्रस्तुत कर समां बांधा। इस अवसर पर कलाकारों विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। कमल राज, हेमराज राणा, आशु और हरी ने अपने साजों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।