थाची पंचायत का काऊ गांव के लोग वायरल फीवर ने चपेट में आ गया है। एक के बाद एक के वायरल की चपेट में आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के लिए चिकित्सकाें की टीम भेज दी है। जो वहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्होंने 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है, लेकिन यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
जानकारी के अनुसार तुले राम, डोले राम, छावे राम, नेत्र पाल, बख्क्षी राम के परिवार से पांच-पांच लोग वायरल की चपेट में आए है। डोले राम के बच्चे पिछले 16 दिनों से वायरल की चपेट में है। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में आईपीएच विभाग की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पानी को फिल्टर करने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए है। गांव केे लोगों को सिधे पानी के स्रोतों से पानी की सप्लाई हो रही है। इसके चलते क्षेत्र के लोग वायरल फीवर की चपेट में आ गए है। इधर, जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिली तो विभाग ने एक दल को घटना स्थल के लिए रवाना कर दी है।
इधर, मौके पर पहुंचे डा. मनोज सक्सेना का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। इनमें 15 के करीब बच्चे और इतने की अन्य लोग शामिल है। उन्हाेंने कहा उक्त लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्होंने दवाइयां आदि बांट दी गई है। उन्होंने कहा कि अब घबराने की कोई बात नहीं है।