गोहर(मंडी)। चैलचौक कस्बे में होमगार्ड के एक जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बीती रात चैलचौक कस्बे में गश्त पर तैनात होमगार्ड के जवान भूप सिंह ठाकुर ने कस्बे में लावारिस पड़े राशन को देख अपने कब्जे में ले लिया। भूप सिंह मंगलवार सुबह चैलचौक की सभी राशन दुकानों में संपर्क करके जब लावारिस राशन के बारे में पूछने लगा तो राशन के मालिक का कहीं पता नहीं चल सका। इसके उपरांत जब चच्योट पंचायत प्रधान के पत्ति हेम सिंह अपना राशन पता करने के लिए चैलचौक की दुकानों में गया तो उसे पता चला कि उसका राशन होमगार्ड के जवान भूप सिंह के पास है। हेम सिंह ने भूप सिंह से जब संपर्क किया तो भूप सिंह ने हेम सिंह का राशन वापस लौटा दिया।