मंडी। प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस की रैली के दौरान मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकाली। इस दौरान पड्डल मैदान से चौहटा बाजार तक निकाली गई रैली में शामिल लोगों ने जमकर नारे बाजी की गई। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
चौहटा बाजार में आयोजित सभा को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गैर हिमाचलियों को कौड़ियों के दाम बाहरी लोगों को बेच कर धारा 118 का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रदेश में भू-माफिया, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद का बोलबाला रहा है। करोड़ों का दाल घोटाला, सीएफएल घोटाला और अन्य करोड़ों रुपये के घोटाले भाजपा सरकार की देन है। साढ़े चार साल के शासन काल में भाजपा सरकार ने बिजली, पानी और बस किरायों में भारी बढ़ोतरी हुई है।
सस्ते राशन में कटौती करके गरीब आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। जेपी उद्योग ने जो थर्मल प्लांट लगाया है। उच्च न्यायालय ने उन प्लांटों को मूल्य लगभग पांच सौ करोड़ रुपए आंका है। सरकार ने इन्हें 100 करोड़ का बताया है ताकि कंपनी को पर्यावरण संबंधित अनुमति न लेनी पडे़। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण पर जांच सीबीआई जांच की मांग की है। मंडी में अवैध कब्जे हटाने की नगर परिषद की मुहिम को लेकर कांग्रेस ने कहा कि भूमिहीन लोगों को जमीन लीज पर दी जाए। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर, पृथ्वी सिंह नेगी, टेक सिंह राघवा , कुलदीप ठाकुर, नारायण सिंह गुलेरिया, जगमोहन, जोगिंद्र गुलेरिया, रमेश ठाकुर और योगराज, धर्मेंद्र धम्मी आदि मौजूद थे।