धर्मपुर (मंडी)। धर्मपुर क्षेत्र की डरवाड़ पंचायत के अनस्वाई गांव के स्वतंत्रता सेनानी चौधरी राम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । चौधरी राम करीब 99 वर्ष के थे । वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चले हुए थे । चौधरी राम के बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी तथा प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ज्ञान चंद ने मौके पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
प्रशासन की ओर से पंाच हजार रुपये भी परिवारजनों को दिए । इस मौके पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भी अंत्येष्ठी में भाग लिया। स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु पर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के परिवहन एवं शहरी विकास मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष भगतराम, महामनी देशराज पालसरा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत ठाकुर, पूर्व मंत्री नत्था सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मपुर क्षेत्र ने एक जांबाज स्वतंत्रता सेनानी को खो दिया है। इसकी भरपाई कभी हो नहीं सकती तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की ।