मंडी। जमीन के बंटवारे के लिए दो हजार रिश्वत के साथ पकड़े गए आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ने न्यायालय में मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने प्रेमा राम की शिकायत पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पुष्टि करते हुए एसपी विजिलेंस वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पटवारी के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की विशेष अदालत में मामला चल रहा है।
विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमा राम निवासी छात्र से जमीन के बंटवारे के बदले सोहन लाल पटवारी पटवार सर्कल छात्र (बल्ह) ने 2000 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद प्रेमा राम ने इसकी शिकायत विजिलेंस के पास की। विजिलेंस पूरी योजना तैयार कर आरोपी को दो हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब आरोपी पटवारी के हाथ पर पानी डाला गया तो उनका भी रंग बदल गया था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर थी।
एसपी विजिलेंस वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी पटवरी के खिलाफ पूरी छानबीन करने के बाद मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की विशेष अदालत में पेश किया गया है। आरोपी पटवारी ने जमीन के बंटवारे को लेकर दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।