सुंदरनगर (मंडी)। बीती रात क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा खरड़-जीरकपुर सड़क पर हुआ। इसमें सुंदरनगर की बीएसएल परियोजना में कार्यरत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर जड़ोल में हुआ, जिसमें महादेव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के खरड़-जीरकपुर रोड़ पर सुंदरनगर की बीएसएल परियोजना में कार्यरत तीन लोग आल्टो कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। रविवार रात करीब तीन बजे उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बीएसएल कालोनी निवासी इकपाल, राजू और उसके पिता मिठन के तौर पर हुई है। तीनों मृतकों के शवों को लाने के लिए सुंदरनगर से परिजन खरड़ के लिए रवाना हो गए हैं।
दूसरा हादसा यहां चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुआ। जहां महादेव निवासी महेश कुमार अपनी पत्नी रक्षा देवी और एक अन्य मित्र रेवती नंदन के साथ रविवार रात करीब डेढ़ बजे कार में सवार हो बिलासपुर से सुंदरनगर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार जड़ोल के निकट पहुंची अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार महेश कुमार की मौत हो गई। रक्षा और रेवती नंदन हादसे में गंभीर तौर पर घायल हो गए। उन्हें देर रात नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने महेश कुमार के शव का सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी अजय कुमार ने बताया पुलिस ने जड़ोल हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। सुंदरनगर पुलिस ने जड़ोल सड़क हादसे में मारे गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।