सरकाघाट (मंडी)। क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के दो कमरों का निर्माण करीब सात वर्षों से अधर में लटका है। इससे बच्चों को पढ़ाई करने में बाधा हो रही है। भवन निर्माण स्थानीय पंचायत प्रधान की ओर से शुरू किया गया था। भवन का में स्लैब तो डाल दिया गया है। मगर इसमें पलस्तर ,खिड़कियां, दरवाजों को आजतक नहीं लगवाया गया।
इससे यह भवन खंडहर के समान दिखाई दे रहा है। शेष बचे कार्य को पूरा कराने में शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रशासन ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। इससे यह भवन की छत पड़ने के बाद भी खंडहर बना हुआ है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बाधा आ रही है। यहां कला, विज्ञान, वाणिज्य सभी विषयों ंमें पढ़ाई होती है। मगर छात्रों को प्रयोगशाला भवनों और कक्षा कमरों की कमी महसूस होती है। स्थानीय निवासी हरीराम, अमर चंद, गोपाल दास, कृष्ण चंद, श्याम लाल, कालू राम, सुमित्रा देवी आदि ने शिक्षा विभाग एवं विकास खंड अधिकारी धर्मपुर से भवन कार्य को पूर्ण राकने का आह्वान किया है।
इधर, स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता वर्मा ने कहा कि मैंने अभी हाल ही में कार्यभार संभाला है। जल्द ही विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उधर, खंड विकास अधिकारी धर्मपुर रविंद्र शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन कर भवन कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।