मंडी। उपायुक्त देवेश कुमार ने जिला के सभी राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वह खानगी तकसीम एवं तहसील स्तर पर इंतकाल करवाने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करें। वहीं पर भूमि से संबंधित निशानदेही के मामलों का शीघ्र निपटारा करें ।
उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा की। जो मामले दो वर्ष से उनके कार्यालय में लंबित हैं, उनका निपटारा शीघ्र अतिशीघ्र कर इसकी सूचना उन्हें भेजी जाए । वारंट बेदखली के दो वर्ष से अधिक लंबित मामलों का निपटारा भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि तकसीम, निशानदेही, इंतकाल आदि के मामले अपने स्तर पर शीघ्र निपटाएं ताकि किसी प्रकार की सूचना या शिकायत उनके पास न आए ।
डीसी ने कहा कि आडिट पैरा का निपटारा शीघ्र किया जाए तथा जिन व्यक्तियों से किसी प्रकार की वसूली की जानी है। यह वसूली शीघ्र करके आडिट पैरों का निपटारा करें । राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बनने वाले उप मंडल, तहसील तथा उप तहसील स्तर पर रिकार्ड रूम का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें ताकि लोगों को राजस्व संबंधी दस्तावेज समय पर उपलब्ध करवाने की सुविधा मिल सके । उप मंडल के जिन क्षेत्रों में बचत विकास के तहत दुकानों का निर्माण किया गया है । जिन दुकानों के किराए की वसूली तुरंत की जाए ताकि वसूली से प्राप्त धनराशि का उपयोग अन्य लाभप्रद कार्यों में किया जा सके । बैठक में एसडीएम सदर विनय कुमार, सहायक आयुक्त दलीप सिंह नेगी भी मौजूद थे ।