सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 16 मई को घोषित बी-टेक के सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एमजी इंजीनियरिंग कालेज बाढू के प्रशिक्षुओं ने मेरिट लिस्ट में सबसे अधिक स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है।
कालेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा ने बताया ईईई स्ट्रीम में कालेज के प्रशिक्षुओं ने पहले 11 स्थान हासिल किए। इनमें मोनिका ठाकुर ने विश्वविद्यालय में प्रथम, शशि कांत ने द्वितीय, पंकज राणा ने तृतीय, अमित ठाकुर ने चतुर्थ, पुष्पेंद्र सिंह ने पांचवां, पंकज शर्मा ने छठा, गीता ठाकुर ने सातवां, विजय कुमार ने आठवां, संजीव शर्मा और आशीष कुमार ने नौवां अमित शर्मा ने दसवां स्थान हासिल किया।
मेकेनिकल स्ट्रीम में विश्वविद्यालय में प्रथम दस स्थान में से एमजी कालेज के प्रशिक्षुओं ने पांच स्थान हासिल किए। इनमें से रोहित कुमार ने प्रथम, संदीप कुमार ने तृतीय, मुकेश कुमार और अरुण ने छठा तथा भागीरथ ने आठवां स्थान हासिल किया। ईसीई स्ट्रीम में कालेज के तीन प्रशिक्षुओं ने प्रथम दस स्थानों में से तीन स्थान हासिल किए। इनमें मनीषा ने छठा, रीता ने आठवां और मंजू बाला ने नौवां स्थान हासिल किया। आईटी स्ट्रीम में कालेज की प्रशिक्षु प्रतिभा ठाकुर ने विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया है। मदन गोपाल शर्मा ने बताया सातवें सेमेस्टर में कालेज का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय प्रशिक्षुओं, प्रधानाचार्य तथा कालेज के प्रवक्ताओं को दिया है।