रिवालसर (मंडी)। डिग्री कालेज की मांग को एक बार फिर किसान सभा ने संघर्ष की राह पक ड़ ली है। सोमवार को डिग्री कालेज की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल यहां के रेन शैल्टर में शुरू की गई।
किसान सभा बल्ह के अध्यक्ष परस राम ने इस मौके पर कहा कि पिछले चार माह से डिग्री कालेज की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मगर अभी तक सरकार ने इस मामले में मात्र बेरुखी ही दिखाई है। किसान सभा को एक बार फिर कालेज की मांग को लेकर संघर्ष की राह पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह संघर्ष तब तक चलेगा जब तक सरकार मांग पूरा नहीं करेगी। क्रमिक अनशन के बाद भी यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सड़कों में उतर कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
इस आंदोलन में किसान सभा के साथ क्षेत्र की 10 पंचायतों के लोग पूरी तरह से साथ हैं। आगामी 31 मई तक की भूख हड़ताल पर बैठने वालों की सूची तैयार कर ली है। इसके तहत 22 मई को डोह की टीम, 23 को धर गांव, 24 मई को सरध्वार, 25 मई को कोठी गैहरी, 26 मई को कोठी, 27 को सिध्याणी, 28 को गुदैहण, 29 मई को लेहड़ा, 30 को पटडीघाट, वहीं 31 मई को दूसरा खाबू की टीम भूख हड़ताल पर बैठेगी। इस मौके पर सोमवार को भूख हड़ताल पर किसान सभा रिवालसर क्षेत्रीय कमेटी की सचिव धर्मा देवी, दया देवी, हिम्मती देवी ने भाग लिया। वहीं इस मौके पर पंचायत कमेटी के सचिव खेम चंद, पीएन शर्मा, मनोज कुमार , कृष्ण चंद, गीता देवी, सुरेंद्र कुमार, मान सिंह, बालक राम, के अलावा खंड अध्यक्ष परस राम, जिला सह सचिव भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे।