मंडी। राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर धर्मपुर कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत करेंगे। सोमवार को बाबा कमलाहिया के दरबार में मत्था टेकने के बाद चंद्रशेखर टौरखोला से सौ दिन के इस अभियान पर निकल पड़ेंगे। सौ दिनों के इस अभियान में शर्मपुर क्षेत्र की 49 पंचायतों के 432 गांवों को अपने कदमों से नापेंगे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी ने इस अभियान की सोच छह साल पूर्व ही तैयार की थी, मगर हिमाचल में आज तक इस अभियान की शुरुआत नहीं हो पाई थी। इस दौरान वे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से धर्मपुर क्षेत्र में खर्च की गई धनराशि का ब्योरा आम जनमानस के सामने रखेंगे, जिसका झूठा श्रेय स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर लेने का प्रयास कर रहे हैं। इसका सारा लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा। पिछले साढ़े चार सालों में धर्मुपर क्षेत्र में मनरेगा के तहत 54 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई। उसी प्रकार सब एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत ढाई करोड़, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत दो करोड़, विकास में जन सहयोग के तहत डेढ़ करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत 70 लाख, नाबार्ड के तहत सवा दो सौ करोड़, सीआरएफ के तहत 86 करोड़, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की राशि धर्मपुर क्षेत्र में खर्च की गई। इनके लिए केंद्र की ओर से राशि महैया करवाई गई। इसके अलावा सरकाघाट में पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस कैंटीन, टिहरा, संधोल और धर्मपुर में एसबीआई की शाखाएं खोलने के अतिरिक्त पपलोग में तीन करोड़ की लागत से आईटीआई भवन का निर्माण केंद्रीय की सरकार की देन है। चंद्रशेखर का यह अभियान 28 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अवसर पर धर्मपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव प्रेम सिंह, युवा कांग्रेस धर्मपुर के अध्यक्ष रितेश ठाकुर, महिला कांग्रेस धर्मपुर की अध्यक्ष लता ठाकुर, कर्नल मनमोहन सिंह, पवन कुमार, कैप्टन जोगिंद्र, भूपेंद्र भरमौरिया आदि मौजूद थे।