गोहर (मंडी)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाला में ससुर ने बहू की निर्ममता से पिटाई कर डाली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाला गांव निवासी कृष्णा देवी पत्नी नरेश कुमार ने गोहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कृष्णा देवी ने आरोप लगाया कि उसके ससुर चेत राम ने उसकी बिना कारण पिटाई कर डाली जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। गोहर थाना प्रभारी प्रताप चंदेल ने बताया कि पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा कर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी ससुर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।