मंडी। जिले के सराज क्षेत्र में शनिवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गांव के टेक सिंह ने बताया कि रोज की तरह जब उसके बच्चे स्कूल से आकर घर पहुंच कर खाना खा रहे थे, अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी तूफान जैसी हालत बन गई। कुछ ही देर में आसमानी बिजली भी चमकने लगी और जोर का धमाका हुआ।धमाके से उसके मकान में दरारें आ गईं और इसमें बैठी उसकी पत्नी मथुरा देवी, बेटा श्याम सिंह जो च्यूणी स्कूल में जमा एक का छात्र है तथा बेटी किरणा देवी जो छठी कक्षा में पढ़ती है आसमानी बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गए। किसी तरह से गांव वालों ने इकट्ठे होकर तीनों को उठाकर नजदीक के थुनाग अस्पताल पहुंचाया। मगर हालत गंभीर होने से इन्हें मंडी जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया। आधी रात को वह मंडी पहुंचे जहां पर उन्हें दाखिल तो कर लिया गया मगर रविवार शाम तक भी उन्हें कोई बिस्तर नहीं मिल पाया था। जबकि वे अभी भी अर्द्ध बेहोशी की हालत में हैं। टेक सिंह ने बताया कि उसका परिवार संकट में आ गया है साथ में उसका मकान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। क्षेत्र के विधायक एवं पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर को भी इस बारे में सूचित किया गया है।