पधर (मंडी)। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ओवर स्पीड और शराब पीकर ड्राइव करने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पधर पुलिस रोजाना रात को हाइवे पर नाका लगाकर ऐसे चालकों पर पैनी नजर रखे हुए है। बीती रात थाने के बाहर हाइवे पर लगाए गए नाके के दौरान लगभग एक दर्जन चालकों के चालान काटे गए, जिनके खिलाफ शराब पीकर ड्राइव करने का मामला सामने आया है। वहीं, कई चालकों से मौके पर जुर्माना भी वसूला गया। मंडी -जोगिंद्रनगर हाइवे के बीच पिछले दिनों जितने भी सड़क हादसे हुए हैं उनका कारण शराब पीकर ड्राइव करना है। गत दिनों भी उरला के पास एक कार सड़क हादसे में दो युवक, एक युवती की मौत हो गई थी। शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करने वालों पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर के आदेशानुसार पूरे जिले में पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसके परिणाम स्वरू प रोजाना मोटर वाहन अधिनियम के तहत हजारों का राजस्व जुर्माने के रूप में सरकारी कोष में जमा हो रहा है। उधर, थाना प्रभारी पधर संदीप कुमार ने नाके के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत लगभग एक दर्जन चालकों के चालान काटने की पुष्टि की है। शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करना जोखिम हाथ में लेना है। ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।