रिवालसर (मंडी)। तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोवसंग सांग्ये अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को धर्मत्रिवेणी रिवालसर पहुंचे। उनका स्थानीय तिब्बती समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तिब्बत प्रधानमंत्री के निजी सचिव जिग्मी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रिवालसर के बौद्ध मठों में के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे तथा बौद्घ समुदाय के लोगों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही उनके समाधान का प्रयास भी करेंगे। वहीं, चीन सरकार की दमनकारी नीतियों एवं तिब्बत में हो रही मानवीय हिंसा के बारे में लोगों के साथ मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बौद्ध मठों के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे। तिब्बत के प्रधानमंत्री के रिवालसर पहुंचने पर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री के साथ तिब्बत के होम सचिव सोनम तोपंग्यल सहित अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे हैं।