धर्मपुर (मंडी)। लोनिवि मंडल धर्मपुर के अंतर्गत पड़ने वाले मार्ग कोठुआं-नेरी वाया वह का कार्य वर्ष 1999 में ठेकेदार राजेंद्र मढ़ोत्रा को अवार्ड हुआ था। अभी तक इस कार्य का पैसा ठेकेदार को नहीं मिला है। इस कारण उन्होंने विभाग को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया था कि अगर उन्हें 15 दिन में उनका पैसा नहीं मिला तो वह सड़क को यातायात के लिए बंद कर देंगे। राजेंद्र ने बताया की 20 मई को उनका अल्टीमेटम खत्म हो जाएगा और वह 22 मई को इस सड़क को सुबह 8 बजे से यातायात के लिये बंद कर देंगे। कई बार विभाग के चक्कर काटे लेकिन उन्हें आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। अब मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। हालांकि 2009 में इस सड़क का विधिवत उद्घाटन भी हो चुका है। वहीं तीन वर्ष बीत जाने पर भी उनको विभाग पैसा नहीं दे रहा है। उधर, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल धर्मपुर प्रकाश चंद वर्मा का कहना है कि इसकी रिपोर्ट सहायक अभियंता उपमंडल मढ़ी से मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में पदभार ग्रहण किया है।