उरला (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान मयूर इको क्लब तथा एनएसएस के विद्यार्थियों सहित अन्य छात्र छात्राआें ने बाजार में रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बारे जागरूक किया। इस दौरान चित्रकला, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नारा लेखन के वरिष्ठ वर्ग में दस जमा दो कक्षा की नीमा प्रथम, वंदना दूसरे, सुनीता तीसरे और सविता चौथे स्थान पर रही। वहीं कनिष्ठ वर्ग में आठवीं का पंकज पहले और सातवीं की प्रीती दूसरे स्थान पर रही। चित्रकला के वरिष्ठ वर्ग में दस जमा दो की कुमारी मंजीता प्रथम, नवीं का सुशील दूसरे, ग्यारहवीं का जगदीश तीसरे और आयूष चौथे स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में सातवीं की अंकिता प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, संजय तृतीय तथा दीवान चंद चौथे स्थान पर रहा।
भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दस जमा दो की ममता पहले, सेवक राम दूसरे, दया कुमारी तीसरे और राधा चौथे स्थान पर रही। जबकि कनिष्ठ वर्ग में छठी कक्षा की सुनीता पहले, दिव्यांशी चंदेल दूसरे, आठवीं का विनोद कुमार तीसरे और आदित्य चौथे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने कहा कि सात दिवसीय जागरूकता सप्ताह के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई, स्कूल परिसर और आयुर्वेदिक केंद्र परिसर की सफाई तथा स्थानीय बाजार में खुले बिखरे कूड़े कचरे का एकत्रित किया गया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं चौथे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।