मंडी। जिला दंडाधिकारी देवेश कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में खाद्य पदार्थों और वस्तुओं के भाव तय कर दिए गए हैं। इसके तहत मीट बकरा/भेड़ा 180 रुपये, मीट पिग 90 रुपये, चिकन 120 रुपये, बिना फ्राई मछली 100 तथा फ्राई मछली 140 रुपये प्रतिकिलो निर्धारित की गई है।
इसी तरह ढाबों में परोसे जाने वाली चपाती 3 रुपये, चपाती तवा 2.50 रुपये, परांठा 10 रुपये तथा पूरा खाना 30 रुपये, चावल पूरी प्लेट 12 रुपये, दाल फ्राई 15 रुपये प्रति प्लेट, मीट करी 40 रुपये, चिकन करी 35 रुपये, सब्जि स्पेशल 20 रुपये, मटर/पालक पनीर 30 रुपये, दो पूरी सब्जी/चना और दही सहित 12 रुपये तथा रायता 12 रुपये प्रति प्लेट निर्धारित की गई है। स्थानीय दूध 20 रुपये प्रति किलो, पनीर 140 तथा दही 30 रुपये प्रति किलो तथा लोकल सोडा 7 रुपये प्रति बोतल निर्धारित की गई है। जिला दंडाधिकारी ने सभी दुकानदारों व डीलरों को हस्तलिखित रेट लिस्ट अपनी दुकान परिसर पर लगाना अनिवार्य किया है।