चौंतड़ा (मंडी)। प्रदेश सरकार की पालीथिन हटाओ मुहिम से प्रभावित होकर स्थानीय निवासी 64 वर्षीय हरी सिंह ने अकेले ही इस अभियान से जुड़ कर दस क्विंटल पालीथिन इकट्ठा किया है, जिसे वे शीघ्र्र ही लोनिवि को सौंप देंगे। सगनेहड़ पंचायत प्रधान अनीता कुमारी, अधिवक्ता इंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने हरी सिंह केे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए हरी सिंह को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाना चाहिए। क्योंकि हरी सिंह ने अकेले ही दस क्विंटल पालीथिन एकत्रित कर लिया है। उन्होंने लोनिवि मंत्री गुलाब सिंह से आग्रह किया है कि वे हरी सिंह को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करें।