गोहर (मंडी)। चैलचौक कस्बे में आईपीएच विभाग की पेयजल लाइनों से पानी चुराने वालों की अब खैर नहीं। महकमे ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ दस हजार रुपये जुर्माना डालने की तैयारी कर ली है। कस्बे में आईपीएच की लाइनों से हो रही पानी की चोरी और पेयजल किल्लत के चलते महकमे ने यह कदम उठाया है। आईपीएच विभाग के चैलचौक स्थित कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग चैलचौक के अंतर्गत दर्जनों गांवों में पेयजल किल्लत होने से आईपीएच महकमे का जनता ने बुरा हाल कर दिया है। आईपीएच के स्रोतों से पेयजल की सही और नियमित आपूर्ति होेने पर विभाग ने मामले की गहनता से छानबीन कर यह पाया कि टुल्लू पंप के माध्यम से कस्बे में कुछ लोग सरकारी पेयजल लाइनों से पानी की चोरी करके अपना स्वार्थ पूरा कर रहे हैं और अन्य लोग पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। अब महकमे ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ कड़ा जुर्माना करने की तैयारी कर ली है। आईपीएच विभाग ने कस्बे में अपने कर्मचारियों को समस्त पेयजल लाइनों की चेकिंग के लिए तैनात कर दिया है। विभाग ने शनिवार से चैलचौक कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह डालना शुरू कर दिया है। महकमे को लोगों के इस कारनामे के बारे में पिछले कई दिनों से शिकायतें भी मिल रही थीं। अब विभाग ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने के मूड में है। विभाग के गोहर स्थित सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि चैलचौक कस्बे में पानी की चोरी करते हुए कोई पकड़ा गया तो तुरंत पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी और साथ में दस हजार रुपये जुर्माना भी आरोपी को भरना होगा।