गोहर (मंडी)। सुकेत वन मंडल की घीड़ी बीट के रोहांडा में डीएफओ सुकेत ने क्षेत्र में चल रही आरा मशीनों में छापेमारी की। विभागीय टीम की अचानक दबिश से स्थानीय आरा मशीन मालिकों, ज्वायनरी संचालकों और फर्नीचर उद्योग चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। डीएफओ ने रोहांडा और इसके आसपास चल रही आरा मशीनों का भी औचक निरीक्षण कर वहां का रिकार्ड खंगाला। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विभाग की घीड़ी बीट में देवदार और कायल का बेरोकटोक अवैध कटान हो रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएफओ सुकेत ने शुक्रवार देर सायं क्षेत्र की आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया, लेकिन विभाग का हाथ कुछ भी नहीं लगा। डीएफओ ने रोहांडा में स्थानीय विभागीय कर्मचारियों को भी तलब किया तथा उनसे क्षेत्र के जंगलों की स्थिति की जानकारी ली। डीएफओ ने बीट गार्ड, बीओ और अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध कटान किसी भी सूरत में न बख्शा जाए। उन्होंने वन काटुओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश। उन्होंने फायर वाचरों को भी दिन रात तैनात रहने के निर्देश दिए ताकि जंगलों में आग न भड़क सके। इसके उपरांत डीएफओ ने रोहांडा सुंदरनगर और रोहांडा गोहर सड़क मार्ग पर नाका भी लगाया तथा जीपों और अन्य वाहनों की जांच भी की। वन मंडलाधिकारी सुकेत अजीत ठाकुर ने रोहांडा में विभागीय दबिश की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग लकड़ी तस्करों और वन काटुओं के खिलाफ अपना अभियान निरंतर जारी रखेगा।