मंडी। रिश्वत लेेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी अधिकारी मंगलवार रात को रिश्वत के 1.10 लाख रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। आरोपी को न्यायालय ने शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। इसके बाद विजिलेंस ने शनिवार को आरोपी को एक बार फिर से न्यायालय में पेश किया जहां से पूछताछ शेष न होने के चलते आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि विजिलेंस के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर न्यायालय से फिर से आरोपी का रिमांड मांगा जा सकता है। अभी तक आरोपी का यही कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है, उसने किसी से रिश्वत नहीं मांगी है।
इधर, एसपी विजिलेंस वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उन्होंने कहा कि विजिलेंस आरोपी के काल डिटेल और बैंक खातों की जांच कर रही है। उन्हाेंने कहा की काल डिटेल और बैंक खातों से मिली जानकारी के अनुसार अगर फिर से पूछताछ की जरूरत पड़ती है तो आरोपी को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है।