मंडी। उपायुक्त एवं हणोगी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेश कुमार ने शुक्रवार को मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हणोगी माता मंदिर परिसर से दरिया पार मूल मंदिर तक रोपवे स्थापित होगा। इसके लिए लगभग 25 लाख का प्राक्कलन तैयार कर भाषा एवं संस्कृति विभाग को भेजा गया है। वहीं, ट्रस्ट के अधिकारियों को मंदिर परिसर में चल रहे गौसदन की गायों के लिए चारा मशीन शीघ्रातिशीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए। गौसदन रास्ते का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा होगा।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही वहां पर विद्युत मीटर स्थापित करें। मंदिर परिसर में जो अनावश्यक अनुपयोगी वस्तुएं की नीलामी से एक लाख 50 हजार की राशि प्राप्त हुई है। अन्य बिना उपयोग की वस्तुओं को भी नीलाम किया जाएगा। उन्होंने मंदिर परिसर में लंगर हाल की छत के लिए 5 लाख रुपये भी स्वीकृत किए। परिसर के शौचालयों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक हैं। जो शौचालय इस समय हैं उसके अतिरिक्त 7 लाख 50 हजार रुपये व्यय करके और शौचालय भी बनाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न रहे। उन्होंने मंदिर परिसर ट्रस्ट से संबंधित गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह किया कि वह परिसर में चल रहे विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग दें। बैठक में एसडीएम सदर विनय कुमार भी मौजूद थे।