धर्मपुर (मंडी)। क्षेत्र में प्रचंड गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर आईपीएच महकमे ने भी इस समस्या से निपटने के लिए कमर कस दी है। समस्या से निपटने के लिए विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियों को रद कर दिया है। जबकि लोगों को एक समान पानी वितरित करने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र के गरली, घरवासड़ा, कमलाह फोर्ट एवं भडुचस्वाल में पेयजल संकट गहराने लगा है। दूसरी ओर लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते प्राकृतिक जल स्रोतों का स्तर भी घटने लगा है जिससे लोगों को अब नल के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। मगर जैसे जैसे गर्मी बढे़गी विभाग पर लोगों को पानी उपलब्ध कराना मुहाल हो जाएगा। विभाग गर्मियों में लोगों की जरूरत को देखते हुए पंपिंग को बढ़ा देता है। दिन रात मोटरें दौड़ती रहती हैं। उधर, आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता एलआर शर्मा ने कहा कि गरली, घरवासड़ा, कमलाह फोर्ट एवं भडुचस्वाल में पेयजल किल्लत शुरू हो गई है, लेकिन विभाग लोगों की जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश कर रहा है। सभी कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि पेयजल को व्यर्थ होने से बचाएं तथा सबको पेयजल उपलब्ध करवाएं। अन्यसभी जगह पानी की सप्लाई सुचारु रूप से चली हुई है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह पेयजल को व्यर्थ न गवायें तथा आजकल निर्माण संबंधी कार्य न करवाएं, ताकि पीने का पानी व्यर्थ बर्बाद न हो।