{"_id":"30448","slug":"Mandi-30448-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेड़ से गिरा छात्र, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेड़ से गिरा छात्र, मौत
Mandi
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
पधर (मंडी)। उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी में पेड़ से गिरकर पांचवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत घर लौट रहा था। हादसा, बीती शाम का है। ग्राम पंचायत लटराण के प्रधान भागमल और एसएमसी प्रधान कृष्ण देव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र आईआरडीपी परिवार से संबंध रखता था। प्राथमिक शिक्षा खंड द्रंग दो स्थित पधर के अंतर्गत केंद्रीय पाठशाला गांहग के अधीन प्राथमिक पाठशाला देहरू का छात्र देशराज 14 पुत्र ब्रेभतू राम निवासी गांव भमच्याण डाकघर थल्टूखोड वीरवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते के किनारे रोपा जंगल में बान के पेड़ से काली स्याही निकालने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। उसके साथ अक्षय कुमार, अजय कुमार, अभिनाश ठाकुर नीचे खड़े थे। इस बीच पेड़ से पांव फिसलने से वह लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सिर पत्थर से टकराने के कारण उसने मौके पर दम तोड़ दिया। स्कूल के अन्य छात्रों ने देशराज के पेड़ से गिरने की सूचना वहीं पास के खेतों में जौ की खेती काट रहे परिजनों को दी। सभी बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर भागे। इस बीच उन्होंने देशराज को खाई में पत्थरों की ओट में गिरा पाया। प्रधान भागमल, केंद्रीय पाठशाला गांहग के मुख्याध्यापक सुख राम, देहरू पाठशाला के मुख्याध्यापक गुलाब सिंह ने बताया कि देशराज के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान थे। ग्रामीण राजस्व अधिकारी नागेश ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर हादसे का जायजा लिया और प्रशासन को हादसे की सूचना दी। विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान भागमल, पंचायत के सभी सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कृष्ण देव एवं सदस्यों, स्कूल स्टाफ और ग्रामीण हलका राजस्व अधिकारी ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते शोक में डूबे परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। विधायक कौल सिंह ठाकुर ने प्रशासन से प्रभावित गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया है।
उधर, एसडीएम पधर विनय मोदी ने बताया कि हलका पटवारी ने हादसे की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच के बाद ही औचक डेथ राहत राशि जारी की जा सकेगी। प्रशासन हादसे की जांच करवाएगा।
पधर (मंडी)। उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी में पेड़ से गिरकर पांचवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत घर लौट रहा था। हादसा, बीती शाम का है। ग्राम पंचायत लटराण के प्रधान भागमल और एसएमसी प्रधान कृष्ण देव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र आईआरडीपी परिवार से संबंध रखता था। प्राथमिक शिक्षा खंड द्रंग दो स्थित पधर के अंतर्गत केंद्रीय पाठशाला गांहग के अधीन प्राथमिक पाठशाला देहरू का छात्र देशराज 14 पुत्र ब्रेभतू राम निवासी गांव भमच्याण डाकघर थल्टूखोड वीरवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते के किनारे रोपा जंगल में बान के पेड़ से काली स्याही निकालने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। उसके साथ अक्षय कुमार, अजय कुमार, अभिनाश ठाकुर नीचे खड़े थे। इस बीच पेड़ से पांव फिसलने से वह लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सिर पत्थर से टकराने के कारण उसने मौके पर दम तोड़ दिया। स्कूल के अन्य छात्रों ने देशराज के पेड़ से गिरने की सूचना वहीं पास के खेतों में जौ की खेती काट रहे परिजनों को दी। सभी बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर भागे। इस बीच उन्होंने देशराज को खाई में पत्थरों की ओट में गिरा पाया। प्रधान भागमल, केंद्रीय पाठशाला गांहग के मुख्याध्यापक सुख राम, देहरू पाठशाला के मुख्याध्यापक गुलाब सिंह ने बताया कि देशराज के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान थे। ग्रामीण राजस्व अधिकारी नागेश ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर हादसे का जायजा लिया और प्रशासन को हादसे की सूचना दी। विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान भागमल, पंचायत के सभी सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कृष्ण देव एवं सदस्यों, स्कूल स्टाफ और ग्रामीण हलका राजस्व अधिकारी ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते शोक में डूबे परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। विधायक कौल सिंह ठाकुर ने प्रशासन से प्रभावित गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया है।
उधर, एसडीएम पधर विनय मोदी ने बताया कि हलका पटवारी ने हादसे की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच के बाद ही औचक डेथ राहत राशि जारी की जा सकेगी। प्रशासन हादसे की जांच करवाएगा।