करसोग (मंडी)। क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस थाना करसोग में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डीएसपी अजय कुमार राणा ने की। बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे यातायात, पार्किंग तथा बढ़ते अपराधों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में पार्किंग समस्या से निपटने से लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं तथा समय सारिणी के अनुसार ही बड़े वाहनों की आवाजाही एवं सामान की लोडिंग-अनलोडिंग व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे बढ़ते यातायात से लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। जबकि क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के पदों में शीघ्र बढ़ोतरी की जाएगी। क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर पुलिस चौकियां न होने से आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शीघ्र ही क्षेत्र में नई चौकियां स्थापित करने के बारे में सरकार को लिखा जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारमंडल के सदस्यों, पंचायतों के प्रधान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।