{"_id":"30416","slug":"Mandi-30416-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"घीड़ी और भलाणा के 15 गांवों में जलसंकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घीड़ी और भलाणा के 15 गांवों में जलसंकट
Mandi
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत घीड़ी और भलाणा के 15 गांवों के बाशिंदे पिछले करीब एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया है, लेकिन विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन पंचायतों को पानी मुहैया करवाने के लिए जो योजना तैयार की गई है, करीब चार दशक पुरानी है। योजना के पाइप कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्रोत पर हालांकि पेयजल की समस्या नहीं है, परंतु योजना को मरम्मत कार्य की दरकार है। योजना के क्षतिग्रस्त होने से घीड़ी, बच्छयाड़, माहू, सुराह, फगवाओ, क्यारगी, धार, नालू तथा त्रयांबली सहित अन्य गांवों के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। योजना के पाइप से लीकेज के कारण पानी नलों तक बहुत ही कम मात्रा में पहुंच पाता है जो ग्रामीणों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत भलाणा के प्रधान रत्नलाल, उपप्रधान अच्छर सिंह सहित स्थानीय नंदलाल, मथुरा देवी, सेवक राम, राजकुमार एवं कमलेश आदि ने बताया कि उन्हें गर्मियों के इस शुरुआती दौर मेें ही पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर समय पेयजल लाने में ही व्यर्थ जा रहा है। उन्होंने विभाग से पुरानी हो चुकी लाइनों की मरम्मत कर शीघ्र सप्लाई दुरुस्त करने का आग्रह किया है। इधर, इस बारे में सुंदरनगर से आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके मल्होत्रा का कहना है किशीघ्र ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत घीड़ी और भलाणा के 15 गांवों के बाशिंदे पिछले करीब एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया है, लेकिन विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन पंचायतों को पानी मुहैया करवाने के लिए जो योजना तैयार की गई है, करीब चार दशक पुरानी है। योजना के पाइप कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। स्रोत पर हालांकि पेयजल की समस्या नहीं है, परंतु योजना को मरम्मत कार्य की दरकार है। योजना के क्षतिग्रस्त होने से घीड़ी, बच्छयाड़, माहू, सुराह, फगवाओ, क्यारगी, धार, नालू तथा त्रयांबली सहित अन्य गांवों के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। योजना के पाइप से लीकेज के कारण पानी नलों तक बहुत ही कम मात्रा में पहुंच पाता है जो ग्रामीणों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत भलाणा के प्रधान रत्नलाल, उपप्रधान अच्छर सिंह सहित स्थानीय नंदलाल, मथुरा देवी, सेवक राम, राजकुमार एवं कमलेश आदि ने बताया कि उन्हें गर्मियों के इस शुरुआती दौर मेें ही पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर समय पेयजल लाने में ही व्यर्थ जा रहा है। उन्होंने विभाग से पुरानी हो चुकी लाइनों की मरम्मत कर शीघ्र सप्लाई दुरुस्त करने का आग्रह किया है। इधर, इस बारे में सुंदरनगर से आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके मल्होत्रा का कहना है किशीघ्र ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।