गोहर (मंडी)। एसडीएम गोहर ने वीरवार को मंडी-चैलचौक मार्ग पर जासण के समीप नाके के दौरान बिना एम फार्म के अवैध रूप से रेत-बजरी ढो रहे तीन टिप्पर चालकों पर 11 हजार चार सौ रुपये जुर्माना डाला। एसडीएम गोहर एचएस राणा ने 32-32 सौ का दो चालकों और पांच हजार रुपये तीसरे चालक को जुर्माना लगाया। अवैध खनन माफिया की शिकायतें मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। एसडीएम गोहर एचएस राणा ने अपनी टीम के साथ चैलचौक के समीप जासण के पास नाका लगाया था। बल्ह क्षेत्र से बिना एम फार्म जैसे ही तीन टिप्पर रेत-बतरी लेकर जासण के पास पहुंचे तो एसडीएम ने उन्हें रोककर एम फार्म मांगा। तीनों चालकों के पास एम फार्म मौजूद न होने पर एसडीएम ने तीनों पर उक्त जुर्माना लगाया। इससे अवैध रेत बजरी का कारोबार करने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम एचएस राणा ने बताया कि बिना एम फार्म रेत बजरी क्षेत्र में पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गोहर (मंडी)। एसडीएम गोहर ने वीरवार को मंडी-चैलचौक मार्ग पर जासण के समीप नाके के दौरान बिना एम फार्म के अवैध रूप से रेत-बजरी ढो रहे तीन टिप्पर चालकों पर 11 हजार चार सौ रुपये जुर्माना डाला। एसडीएम गोहर एचएस राणा ने 32-32 सौ का दो चालकों और पांच हजार रुपये तीसरे चालक को जुर्माना लगाया। अवैध खनन माफिया की शिकायतें मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। एसडीएम गोहर एचएस राणा ने अपनी टीम के साथ चैलचौक के समीप जासण के पास नाका लगाया था। बल्ह क्षेत्र से बिना एम फार्म जैसे ही तीन टिप्पर रेत-बतरी लेकर जासण के पास पहुंचे तो एसडीएम ने उन्हें रोककर एम फार्म मांगा। तीनों चालकों के पास एम फार्म मौजूद न होने पर एसडीएम ने तीनों पर उक्त जुर्माना लगाया। इससे अवैध रेत बजरी का कारोबार करने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम एचएस राणा ने बताया कि बिना एम फार्म रेत बजरी क्षेत्र में पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।