{"_id":"30412","slug":"Mandi-30412-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"122 मजूदरों को मिलेगा बैक वेजिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
122 मजूदरों को मिलेगा बैक वेजिज
Mandi
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
धर्मपुर (मंडी)। लोनिवि मंडल धर्मपुर में वर्ष 1998 में तैनात तीन हजार मजदूरों में से कांग्रेस की सरकार आने पर छंटनी कर निकाले गए मजदूरों को राहत मिली है। भाजपा सरकार के आश्वासन के आधार पर पहली कड़ी में क्रमवार करीब 640 मजदूरों की बहाली के बाद अब बहाल हुए शेष बचे 122 मजदूरों के 50-50 हजार रुपये भी लोनिवि मंडल धर्मपुर के पास पहुंच चुका है। बैक वेजिज के आधार पर रुपये आने की सूचना के बाद मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्षों पहले छंटनी कर निकालने पर मजदूरों ने उस दौरान कई दिनों तक क्रमिक अनशन किया था। इसके बाद मजदूरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहां से फैसला मजदूरों के हक में आया, लेकिन सरकार ने इस मामले को श्रम न्यायालय में चुनौती दी और श्रम न्यायालय का फैसला भी मजदूरों के हक में आया कि मजदूरों की बहाली की जाए और साथ में बैक वेजिज के आधार पर 50-50 हजार रुपये दिये जाएं। धर्मपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक के आग्रह पर मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया था कि कोर्ट के फैसले का प्रदेश सरकार पालन करेगी और भाजपा कार्यकाल में नौकरी पर लगाए सभी मजदूरों को बहाल करेगी। इसके तहत मजदूरों को राहत मिली है। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 122 मजदूरों के हिसाब से 50-50 हजार रुपये कार्यालय में पहुंच गए हैं। जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर मजदूरों को यह राशि वितरित कर दी जाएगी। उधर, पीडब्लूडी कर्मचारी महासंघ संबद्ध भामसं इकाई धर्मपुर के प्रधान प्रेमचंद, उपप्रधान पवन, महासचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष सहित मजदूरों ने स्थानीय विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह का आभार जताया है।
धर्मपुर (मंडी)। लोनिवि मंडल धर्मपुर में वर्ष 1998 में तैनात तीन हजार मजदूरों में से कांग्रेस की सरकार आने पर छंटनी कर निकाले गए मजदूरों को राहत मिली है। भाजपा सरकार के आश्वासन के आधार पर पहली कड़ी में क्रमवार करीब 640 मजदूरों की बहाली के बाद अब बहाल हुए शेष बचे 122 मजदूरों के 50-50 हजार रुपये भी लोनिवि मंडल धर्मपुर के पास पहुंच चुका है। बैक वेजिज के आधार पर रुपये आने की सूचना के बाद मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्षों पहले छंटनी कर निकालने पर मजदूरों ने उस दौरान कई दिनों तक क्रमिक अनशन किया था। इसके बाद मजदूरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहां से फैसला मजदूरों के हक में आया, लेकिन सरकार ने इस मामले को श्रम न्यायालय में चुनौती दी और श्रम न्यायालय का फैसला भी मजदूरों के हक में आया कि मजदूरों की बहाली की जाए और साथ में बैक वेजिज के आधार पर 50-50 हजार रुपये दिये जाएं। धर्मपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक के आग्रह पर मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया था कि कोर्ट के फैसले का प्रदेश सरकार पालन करेगी और भाजपा कार्यकाल में नौकरी पर लगाए सभी मजदूरों को बहाल करेगी। इसके तहत मजदूरों को राहत मिली है। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 122 मजदूरों के हिसाब से 50-50 हजार रुपये कार्यालय में पहुंच गए हैं। जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर मजदूरों को यह राशि वितरित कर दी जाएगी। उधर, पीडब्लूडी कर्मचारी महासंघ संबद्ध भामसं इकाई धर्मपुर के प्रधान प्रेमचंद, उपप्रधान पवन, महासचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष सहित मजदूरों ने स्थानीय विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह का आभार जताया है।