मंडी। मंडी शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नप की मुहिम लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। वीरवार को स्थानीय सूहड़ा मोहल्ला में पांच अवैध कब्जे नप के कर्मचारियों ने हटाए। वहीं, एक परिवार के पास अब सिर छिपाने के लिए भी आसरा नहीं रहा। हैरानी की बात है कि अवैध रूप से बने इन ढारों को भी विद्युत विभाग ने बिजली के मीटर जारी कर रखे थे जिन्हें अवैध कब्जे हटाने के दौरान ही विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने साथ-साथ हटा दिया। वीरवार को हटाए गए अधिकांश अतिक्रमण सुकोहड़ी खड्ड के साथ सरकारी भूमि पर लोगों की ओर से अवैध कब्जों के रूप में थे। नप कर्मचारियों ने कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में कब्जे हटाए। सूहड़ा मोहल्ला निवासी नवीन कुमार पुत्र निहाल सिंह मकान नंबर 155//4 के दो खोखे, शीला देवी पत्नी दुर्गादास मकान नंबर 172/4 का लकड़ी का खोखा, दिनेश कुमार का खोखा और किशन चंद पुत्र दिला राम मकान नंबर 198/4 का खोखा नगर परिषद कर्मचारियों ने तोड़ दिया। मंडी शहर में पिछले तीन दिनों से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण अवैध कब्जे हटाने की मुहिम जारी है। यह कार्य उच्च न्यायालय की ओर से 47 मामलों पर की गई जवाब तलबी के बाद किया जा रहा है। इस पर की गई कार्रवाई को लेकर नगर परिषद की ओर से माननीय उच्च न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी जानी है। इन 47 मामलों में कहीं पर भवन निर्माण किया गया है तो कहीं पर सरकारी भूमि पर पिल्लर, सीढ़ियां, बाउंड्री वाल, छज्जे, दुकानों आदि का निर्माण किया गया है जिन्हें हटाने की मुहिम नप की ओर से शुरू की गई है।
सूची के अलावा हटाया एक खोखा
नगर परिषद की ओर से वीरवार को सूहड़ा मोहल्ला में चार खोखे हटाए गए हैं। हालांकि, दिनेश कुमार का खोखा 47 की सूची में शामिल नहीं था, लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन 47 के अलावा भी अगर आसपास ऐसे अतिक्रमण हैं उन्हें भी हटाया जाएगा। नप की ओर से तब तक यह मुहिम जारी रहेगी जब तक कि 47 अवैध कब्जे हटा नहीं दिए जाते।
शीला का परिवार हुआ बेघर
मंडी। नप की ओर से चलाई गई अवैध कब्जा हटाओ मुहिम की शिकार एक गरीब महिला भी हुई है। उसका लकड़ी का खोखा हटा देने से अब उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। शीला के साथ उसका बेटा, दो बच्चे और एक बेटी भी रहती है। नप की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने स्थानीय पार्षद और लोगों से शीला की मदद करने का आग्रह किया है।
मंडी। मंडी शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नप की मुहिम लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। वीरवार को स्थानीय सूहड़ा मोहल्ला में पांच अवैध कब्जे नप के कर्मचारियों ने हटाए। वहीं, एक परिवार के पास अब सिर छिपाने के लिए भी आसरा नहीं रहा। हैरानी की बात है कि अवैध रूप से बने इन ढारों को भी विद्युत विभाग ने बिजली के मीटर जारी कर रखे थे जिन्हें अवैध कब्जे हटाने के दौरान ही विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने साथ-साथ हटा दिया। वीरवार को हटाए गए अधिकांश अतिक्रमण सुकोहड़ी खड्ड के साथ सरकारी भूमि पर लोगों की ओर से अवैध कब्जों के रूप में थे। नप कर्मचारियों ने कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में कब्जे हटाए। सूहड़ा मोहल्ला निवासी नवीन कुमार पुत्र निहाल सिंह मकान नंबर 155//4 के दो खोखे, शीला देवी पत्नी दुर्गादास मकान नंबर 172/4 का लकड़ी का खोखा, दिनेश कुमार का खोखा और किशन चंद पुत्र दिला राम मकान नंबर 198/4 का खोखा नगर परिषद कर्मचारियों ने तोड़ दिया। मंडी शहर में पिछले तीन दिनों से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण अवैध कब्जे हटाने की मुहिम जारी है। यह कार्य उच्च न्यायालय की ओर से 47 मामलों पर की गई जवाब तलबी के बाद किया जा रहा है। इस पर की गई कार्रवाई को लेकर नगर परिषद की ओर से माननीय उच्च न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी जानी है। इन 47 मामलों में कहीं पर भवन निर्माण किया गया है तो कहीं पर सरकारी भूमि पर पिल्लर, सीढ़ियां, बाउंड्री वाल, छज्जे, दुकानों आदि का निर्माण किया गया है जिन्हें हटाने की मुहिम नप की ओर से शुरू की गई है।
सूची के अलावा हटाया एक खोखा
नगर परिषद की ओर से वीरवार को सूहड़ा मोहल्ला में चार खोखे हटाए गए हैं। हालांकि, दिनेश कुमार का खोखा 47 की सूची में शामिल नहीं था, लेकिन माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन 47 के अलावा भी अगर आसपास ऐसे अतिक्रमण हैं उन्हें भी हटाया जाएगा। नप की ओर से तब तक यह मुहिम जारी रहेगी जब तक कि 47 अवैध कब्जे हटा नहीं दिए जाते।
शीला का परिवार हुआ बेघर
मंडी। नप की ओर से चलाई गई अवैध कब्जा हटाओ मुहिम की शिकार एक गरीब महिला भी हुई है। उसका लकड़ी का खोखा हटा देने से अब उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। शीला के साथ उसका बेटा, दो बच्चे और एक बेटी भी रहती है। नप की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने स्थानीय पार्षद और लोगों से शीला की मदद करने का आग्रह किया है।