पधर (मंडी)। इंटक ने बेलदार कर्मचारियों की अनदेखी को लेकर लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग के खिलाफ उपमंडल पधर मुख्यालय में प्रदर्शन किया। विभाग की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इंटक जिला उपाध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि मजदूरों को समय पर चिकित्सा बिलों का भुगतान न होना, भविष्य निधि मेें जमा धन राशि को अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए निकालने में दोनों विभागों द्वारा विलंब करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। क रुणामूलक नौकरी के मामले में पनारसा उपमंडल में नीमा देवी पत्नी सैने राम, घनश्याम पुत्र हिरदू, कई बार विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। हिरदू राम की मौत के बाद उसके परिवार को 30 हजार की राशि 2008 के बाद आज तक लोनिवि नहीं दे पाया। पनारसा उप मंडल में 2007 में नियमित हुए दो मजदूरों का सीपीएफ अभी तक नहीं कटा है। इंटक ने चेताया है कि मजदूरों की मांगों को अभी भी लटकाया गया तो जिला स्तर पर आंदोलन होगा। उधर ,अधिशासी अभियंता एनपीएस चौहान ने फील्ड से कार्यालय पहुंचने पर धरने में बैठे इंटक नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने इंटक नेताओं को आश्वस्त किया कि वह नियम अनुसार मजदूरों की हर समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे।
इस मौके पर इंटक जिला उपाध्यक्ष संजीव गुलेरिया, हितेंद्र ठाकुर, अमर चंद सकलानी, प्रेम सिंह गुलेरिया, सत्य प्रकाश उर्फ लक्की बाबा, पनारसा, पधर, पंडोह, कमांद के प्रभारी मूल राज, पनारसा उपमंडल के प्रधान पुरुषोत्तम, पंडोह के प्रधान नारायण सिंह, धर्मपाल, श्रवण कुमार यादव, घनश्याम शर्मा, लाभ सिंह, कश्मीर सिंह आदि मौजूद थे।