मंडी। जिला में गत वर्ष 717 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 119 करोड़ 32 लाख् रुपये की खाद्य वस्तुएं राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवायी गई । उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि जिला के 2 लाख 61 हजार 366 राशन कार्ड धारकों को 83 हजार 320 क्ंिवटल लेवी चीनी, 3 लाख 42 हजार 420 क्ंिवटल चावल, 2 लाख 13 हजार 540 क्ंिवटल गंदम , 3 लाख 44 हजार 110 क्ंिवटल गंदम आटा वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 59 हजार 880 क्ंिवटल दालें, 55 लाख 86 हजार लीटर खाद्य तेल सहित 23 हजार 730 क्ंिवटल आयोडीन नमक भी जिला के राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाए गए। गत वर्ष उपभोक्ताओं को निकटतम स्थानों पर राशन मुहैया करवाने के दृष्टिगत जिला में 15 नई उचित मूल्यों की दुकानें खोली गईं तथा 12 अन्य स्थानों पर नए डिपो खोलने के लिए स्थानों का चयन किया गया है ।
बैठक में कांडी स्थित उचित मूल्य के दुकान को थनोगी नाला में स्थानांतरित करने तथा चुराग एवं तल्याहड़ में नागरिक आपूर्ति निगम के थोक बिक्री केंद्र खोलने की स्वीकृति दी। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए नियमित छापामारी के निर्देश दिए। गत वर्ष 104 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इस वर्ष अभी तक 53 सिलेंडर और जब्त किए जा चुके हैं ।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र पठानिया ने बताया कि जिला मंडी में विभाग के निरीक्षकों की ओर से गत वर्ष 2325 निरीक्षण किए गए। इनमें से 178 मामलों पर कार्रवाई करके साढ़े 5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में ली गई । बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष खीरामणी सचिव अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।