{"_id":"30345","slug":"Mandi-30345-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिले पदोन्नति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिले पदोन्नति
Mandi
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
पधर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई पधर की बैठक अध्यक्ष रमेश ठकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चरचा की गई।
इस मौके पर संघ के पदाधिकरियों, वरिष्ठ उपप्रधान मोहन सिंह चावला, महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष लेख राज शर्मा, प्रेस सचिव पदमनाभ शर्मा, मखन लाल, सतीष भाटिया आदि अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की। संघ सदस्यों ने उपमंडल स्तर पर एनजीओ भवन का अस्थाई तौर पर प्रावधान करने, सभी विभागों के रिक्त पड़े पदों को भरने, वर्ष 2003 से नियुक्त कर्मचारियों को सीपीएफ विवरणी उपलब्ध करवाने, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो 10 वीं पास है ,पदोन्नत करना की मांग की है।
पंजाब की तर्ज पर ग्रेड पे एवं 4-9-14 का लाभ देने बारे चर्चा की गई। संघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। मांग पत्र को उपमंडलाधिकारी नागरिक को शीघ्र ही बैठक बुलाने एवं लंबित मांगों पर चर्चा करने के लिए सौंपा जाएगा।
पधर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई पधर की बैठक अध्यक्ष रमेश ठकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चरचा की गई।
इस मौके पर संघ के पदाधिकरियों, वरिष्ठ उपप्रधान मोहन सिंह चावला, महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष लेख राज शर्मा, प्रेस सचिव पदमनाभ शर्मा, मखन लाल, सतीष भाटिया आदि अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की। संघ सदस्यों ने उपमंडल स्तर पर एनजीओ भवन का अस्थाई तौर पर प्रावधान करने, सभी विभागों के रिक्त पड़े पदों को भरने, वर्ष 2003 से नियुक्त कर्मचारियों को सीपीएफ विवरणी उपलब्ध करवाने, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो 10 वीं पास है ,पदोन्नत करना की मांग की है।
पंजाब की तर्ज पर ग्रेड पे एवं 4-9-14 का लाभ देने बारे चर्चा की गई। संघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। मांग पत्र को उपमंडलाधिकारी नागरिक को शीघ्र ही बैठक बुलाने एवं लंबित मांगों पर चर्चा करने के लिए सौंपा जाएगा।