बरोट (मंडी)। चौहारघाटी और छोटा भंगाल के प्रसिद्ध चार दिवसीय लोहारडी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या यादव एंड पार्टी पधर के कलाकारों के नाम रही। कलाकारों ने पहाड़ी गानों एवं नृत्यों से दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।
दूर दराज क्षेत्र मूलथान में लोहारडी मेला के चलते सांस्कृतिक संध्या में बाहरी पार्टियाें को लाने की कार्यक्रम के आयोजक आजाद युवा क्लब ने पहली बार यह पहल की है। यादव एंड पार्टी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात कलाकार हेमराज ने इश्क सूफीयाना, आशा ठाकुर ने पहाड़ी गानों नीरू चली घूमंदे, हीस घराईं देया लबंरा हो पर नृत्य, यादव चौहान ने शालू रे क्वार्टरा, पंजाबी सांग शाण दी लगी झड़ी, होशियार राणा ने रोहड़ू जाणा मेरी आमिएं पर नाटी प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा जतिन ने शायरी एवं चुटकुले पेश कर दर्शकों को गुदगुदाने का काम किया। संध्या के मुख्यातिथि पोलीग पंचायत के उपप्रधान वीर बहादुर सिंह रहे। मुख्यातिथि ने आयोजकों को पहली बार इस तरह के सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं बुधवार को दूसरे दिन मेला स्थल में वालीबाल और कबड्डी प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन लुआई पंचायत उपप्रधान धर्म सिंह ने किया। आजाद युवा क्लब लोहारडी के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि वालीबाल में 23 टीमें तथा कबड्डी में 9 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्यातिथि ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। युवा क्लब को 1100 रुपये की नकद सहायता राशि प्रदान की।